×

IND vs SL: तीसरे वनडे से पहले भारत के सामने सिलेक्शन से जुड़े 3 अहम सवाल

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं. और अब जब भारत सीरीज में पिछड़ रहा है और आखिरी मैच जीतकर श्रीलंका के पास 1997 से भारत के खिलाफ चली आ रही सीरीज हार का सिलसिला तोड़ने का मौका है. तो क्या, टीम इंडिया सीरीज बचा...

India vs Sri Lanka 3rd ODI, Match Preview

India vs Sri Lanka 3rd ODI, Match Preview

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं. और अब जब भारत सीरीज में पिछड़ रहा है और आखिरी मैच जीतकर श्रीलंका के पास 1997 से भारत के खिलाफ चली आ रही सीरीज हार का सिलसिला तोड़ने का मौका है. तो क्या, टीम इंडिया सीरीज बचा पाएगी.

सीरीज पर सवाल

सवाल अब सीरीज पर आ गया है. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज कोलंबो में खेला जाएगा. भारत ने टी20 सीरीज में 3-0 से शुरुआत की. लेकिन वनडे सीरीज में फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाज बहुत असहज दिख रहे हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 27 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था वहीं दूसरा मैच श्रीलंका ने 32 रन से जीता था. तीसरे मैच से पहले भारत के सामने तीन बड़े सवाल हैं.

पंत या राहुल

भारत के सामने सिलेक्शन को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किसे मौका दिया जाए. चोट के बाद लौटे राहुल को वनडे सीरीज में पंत की जगह पर मौका दिया गया. लेकिन अभी यह प्लान के हिसाब से नहीं गया. राहुल ने पहले मैच में 31 रन बनाए और दूसरे में वह खाता भी नहीं खोल पाए. पहले वनडे में 31 रन तो उन्होंने बनाए लेकिन इसमें सिर्फ दो चौके थे. यानी वह खुलकर नहीं खेल पा रहे थे. रोहित और अक्षर पटेल ने इस सीरीज में दिखाया है कि आक्रामक बल्लेबाजी यहां काम कर सकती है. और पंत इसमें आगे दिखते हैं. इसके साथ ही उनका बाएं हाथ का खिलाड़ी होना भी टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा है.

TRENDING NOW

रियान पराग या श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भी चोट से फिट होकर टीम में आए लेकिन वह भी कारगर साबित नहीं हुए हैं. रियान पराग को जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया तो कुछ लोगों को हैरानी हुई. लेकिन टी20 सीरीज में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था. आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ वह गेंदबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं. और इसके साथ ही उनकी फील्डिंग भी जबर्दस्त है. भारतीय टीम मैनेजमेंट अब बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाने में जुटा है. और पराग इसमें अय्यर से बेहतर फिट होते हैं.

हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह

राणा ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया. दिल्ली के रहने वाले इस खिलाड़ी के पास रफ्तार के साथ-साथ सटीकता भी है. इसके साथ ही कोच गौतम गंभीर ने उनके साथ काम भी किया है. तो क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह टीम में जगह मिल सकती है. सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा खेल दिखाया. ऐसे में राणा को बाएं हाथ के इस पेसर की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

trending this week